रामपुर में कोविड-19 का क़हर जारी।दो की मौत,महिला अस्पताल के तीन कर्मचारी भी पाए गए पॉजिटिव
रामपुर।कोविड-19 विश्वव्यापी संक्रमण महामारी का प्रकोप देश में तेज़ी से पैर पसार रहा है जबकि पूरे देश में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव संक्रमित की संख्या 32 हज़ार से ज्यादा का आंकड़ा छू चुकी है और अब तक 9 लाख का आंकड़ा भी पार कर चुका है।वही रामपुर में भी कोविड-19 संक्रमण अब घरों में तेज़ी से पैर पसार रहा है और लोगों की जान लेने पर भी आमादा है।इसकी चपेट में जहां कलेक्ट्रेट,कोर्ट,विकास भवन व अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी आ चुके हैं वहीं अब जिला महिला अस्पताल के 3 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए इस तरह 12 लोग संक्रमित पाए गए जिसमें दो की मौत भी हो गई।इसमें शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला भी शामिल है।
कुछ दिन पहले महिला की मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई थी जिसको सांस लेने में दिक्कत होने पर परिवार वाले जिला अस्पताल ले आए जहां उसकी कोरोनावायरस जाँच कराई गई और देर रात में महिला की मौत हो गई और गुरुवार को रिपोर्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली।इसके साथ ही शहर कोतवाली के ही शाहबाद गेट निवासी एक युवक की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई कुछ दिन पहले ही संक्रमित हुआ था और मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि 12 नए कोरोनावायरस मिले हैं इनमें जिला महिला अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन और एक कंप्यूटर ऑपरेटर है इसके अलावा शहर के एक मोहल्ले के एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि एक युवक पहले से ही संक्रमित था,परिवार के लोग भी उसके संपर्क में आने से ही बीमार हुए। जबकि युवक की पत्नी और दो बच्चे भी हैं।इसके अलावा शहर के एक मोहल्ले और मिलक तहसील के एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही एक 59 वर्षीय व्यक्ति ने बुखार होने पर प्राइवेट लैब में जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।शहर के ही एक व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होने पर मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 480 हो गई है इनमें 8 की मौत हो चुकी है जबकि 385 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।