Uttar Pradesh
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम हेतु चार करोड़ सत्तर लाख चौहत्तर हजार आठ सौ रुपये (470.748 लाख) की वित्तीय स्वीकृति जारी
ग्रामीण विकास विभाग
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राप्त केन्द्रांश के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश के शार्ट्फाल की प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राविधानित धनराशि 470.748 (चार करोड़ सत्तर लाख चौहत्तर हजार आठ सौ रुपये मात्र) की धनराशि कतिपय शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन अवमुक्त किया है।
इस सम्बन्ध में अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को अवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा धनराशि का व्यय राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस सम्बन्ध में अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को अवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा धनराशि का व्यय राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
Continue Reading