Uttar Pradesh
रेलवे की कमिया हर दिन कही कही नजर आ ही जाती है अब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के गाजीपुर में ट्रेन के निकलते ही टूटी पटरी
गाजीपुर ,रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में आज बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां महानंदा सुपरफास्ट ट्रेन के जाने के तुरंत बाद ही रेल की पटरी टूट गई। यह हादसा दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ। यहां पर करीब दो घंटे में पटरी की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद भी सभी ट्रेन को कॉशन पर चलाया जा रहा है।
गाजीपुर में दिलदारनगर स्टेशन कार्यालय के सामने आज 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के तेज गति से गुजरने के बाद रेल पटरी चटक गई। इसके बाद पैनल रूम में रेल पटरी संकेतक अचानक लाल होने से बक्सर डीडीयू पैसेंजर ट्रेन को होम सिग्नल के पास खड़ा कर दिया गया। इसके बाद पटरी की मरम्मत का काम चला। करीब दो घंटे में रेल पथ विभाग के कर्मचारियों के पटरी दुरुस्त करने के बाद पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या तीन पर लिया गया। अभी भी वहां पर कॉशन देकर सभी ट्रेन को 30 किमी प्रतिघंटा की गति से चलाया जा रहा है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ऐसा एहतियात के लिए किया जा रहा है।