Uncategorized
रेलवे की साइड हैक कर हो रहा रेलवे टिकट का अवैध कारोबार
रिपोर्टर:-मानिक चंद्र यादव
बदलापुर/जौनपुर-बरईपार बाजार में चल रहे टिकट दलाली के गोरखधंधे की शिकायत आईजीआरएस पर होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इसकी जांच भिलमपुर चौकी इंचार्ज द्वारा की जा रही है। जांच से टिकट के दलालों में हड़कंप मचा हुआ है।
बरईपार बाजार में टिकट दलाली का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। यहां पर रेलवे की साइट पर अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बुकिंग का धंधा हो रहा है। एक अवैध साफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी नामों को उसमें फीड किया जाता है। पूरा डिटेल पहले से भर दिया जाता है। जब रेलवे की साइट खुलती है। तभी सॉफ्टवेयर अपना काम शुरू कर देता है। चंद सेकंड में ही टिकट बुक हो जाता है। जबकि नियमानुसार पर्सनल आईडी से केवल अपना टिकट बुक होना चाहिए लेकिन यहां महीने भर में पर्सनल आईडी से दर्जनों बार अवैध सॉफ्टवेयर से बुकिंग हो रही है।
यदि जांच हो तो टिकट का काले खेलों के जादूगर बरईपार से पकड़े जाएंगे। अभी कुछ दिन पूर्व ही जौनपुर से बड़ा रैकेट पकड़ा गया था। हो सकता है उसके तार यहां से भी जुड़े हों। सब मिलाकर बरईपार में टिकट दलाली से विभाग को चुना लग रहा है।
शिकायत के बाद पुलिस ऐसे लोगों की जानकारी लेने में जुट गई है।