Uncategorized
रेलवे ट्रैक पर मिल खून से लथपथ वृद्ध का शव,बहु पर हत्या का आरोप
रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध का खून से लथपथ शव,बहु पर हत्या का आरोप
खेतासराय/जौनपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के लतीफपुर (जैगहाँ) गांव निवासी 62 वर्षीय रामअवध बिन्द का खून से लतपत शव सोमवार की सुबह युनुसपुर गांव के रेलवे ट्रैक पर मिला
ट्रक चालक पुत्र संतोष कुमार बिन्द ने अपने पिता की हत्या होने की बात कहते हुये अपनी पत्नी रीना पर हत्या का आरोप लगाया और स्थानीय पुलिस से जाँच की माँग की पुलिस खोजी कुत्ता व फॉरेंसिक टीम के सहयोग से सुराग लगाने की कोशिश की तो मामला संदिग्ध निकला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के घर से संदिग्ध सामान धारदार हथियार को कब्जे में लेके फिंगर प्रिंट की जाँच के लिए भेज दिया तथा पूरे मामले की जाँच में पुलिस जुट गई।पुत्रवधु को लेकर गाँव मे तरह तरह की चर्चाये होरही है।लपोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
पुत्रवधु को पुलिस ने पूछ ताछ के लिए हिरासत में लेलिया है। कलयुगी पुत्रवधु का विवादों से गहरा नाता रहा है।अपनी बेबाक शैली व कर्तव्यों को लेकर गांव में हमेशा चर्चाओं में रहना पुत्रवधु को बहुत भाता है।जिसको लेकर गांव में चर्चाये खास हो रही है।
Continue Reading