लखनऊ में 12जुलाई को आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम,आम और ग़ालिब, स्थगित

रामपुर। अंजुमन तरक्की उर्दू उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 12 जुलाई 2020 को लखनऊ में आयोजित होने वाला 40वां वार्षिक कार्यक्रम,आम और ग़ालिब,देश में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी और उसके कारण जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया है।
अंजुमन तरक्की उर्दू उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महासचिव व पूर्व पालिकाध्यक्ष महमूदुज ज़फर रहमानी एडवोकेट ने बताया कि 12 जुलाई को नेमातुल्लाह बिल्डिंग(कोठी श्री चौधरी शरफुद्दीन) अमीनाबाद लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व एडवोकेट जनरल ज़फरयाब जीलानी‌ की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
रहमानी ने बताया कि 40 सालों से हर वर्ष पाबंदी के साथ अंजुमन के प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी शरफुददीन साहब,आम और ग़ालिब तक़रीब का आयोजन कराते आ रहे हैं।जिस में देश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ के चांसलर,प्रोफेसर,हाईकोर्ट के जजेस,लेखको,शायरों, कवियो और सम्भ्रांत लोगों के अलावा अन्य प्रदेशों और जनपदों के लोग बड़ी तादाद में इस आयोजन में शिरकत करते हैं।शायर और कवि अपने अपने अंदाज में आमों पर ग़ज़लों से महफ़िल को रौनक बख्शते है और यादगार बनाते हैं।इस मौके पर बहुत से किस्म के आम लोगों को परोसे जाते हैं।