लखीमपुर-खीरी। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नही कर रहा है जिसके कारण गिरफ्तार किया जा रहा है।लगातार 12 घंटे तक हुई पूछताछ में आशीष मिश्रा पुलिस को संतुष्ट जवाब नही दे सके।प्रशासन असंतुष्ट रहा जिसके उपरांत गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जांच टीम में शामिल वरिष्ठ सदस्य आईपीएस सुनील कुमार सिंह, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ मितौली संदीप सिंह, सीओ गोला एसएन तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच और विवेचक विद्याराम दिवाकर, इंस्पेक्टर खीरी सियाराम वर्मा, जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ल, स्वाट टीम प्रभारी एसआई शिवकुमार आदि ने आशीष मिश्र से तीखे सवाल किए, जिस पर आशीष मिश्र ने वीडियो फुटेज के साथ अपनी कई दलीलें दीं, लेकिन जांच टीम उनसे असंतुष्ट नजर आई, ऐसा सूत्र बताते हैं।