Kushi Nagar
लाभ परक योजनाओं से सम्बंधित कार्यालयों में नियुक्त किये गए पैरालीगल वालेंटियर
आम जन ले सकते हैं निः शुल्क सेवा- शबीना खान
कुशीनगर (अविनाश सिंह)।सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा गरीब असहाय जनता के लाभार्थ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहयोग करने एवं विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु दो-दो पैरालीगल वालेंटियर कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर के कार्यालय भेजे गए हैं। जो प्रतिदिन 12-12 दिन उपस्थित हो कर जनता को योजनाओं व फॉर्म आदि भरने में सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त दो पैरालीगल वालेंटियर वृद्धाश्रम कसया कसया में वृद्ध जनों के सहयोग हेतु भेजे गए हैं ।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शबीना खान ने बताया कि प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा दीवानी न्यायालय ,कुशीनगर के प्रांगण में हेल्प डेस्क प्रारम्भ की गई है जहां पर प्रतिदिन पैरालीगल वालेंटियर वादकारियों को कानूनी मदद में सहयोग प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शीघ्र ही जनपद के प्रत्येक थानों व तहसील मुख्यालयों तथा ब्लॉक स्तर (फ्रंट ऑफिस) पर जनता के सहयोग हेतु पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त किये जा रहे हैं।
उन्होंने जनपद के सम्मानित जनता से अपील किया है कि उक्त स्थानों पर नियुक्त पैरालीगल वालेंटियरों से निःशुल्क सेवा प्राप्त करें, । अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर स्थान पड़रौना से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।