कोविड-19 को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को किया जागरूक।
टाण्डा (रामपुर)शानिवार लाकडाउन में नगर की सफाई व्यवस्था,पुलिस पहरेदारी,मास्क वितरण का कार्यक्रम नगर में उच्च आधिकारियो द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के तौर तरीक़े भी बताये गये,नगर वासियों द्वारा लाकडाउन पर अमल किया गया।
शानिवार की सुबह से ही सरकार के आदेशो का पालन करते हुए नगर पालिका परिषद सफाई कर्मियों द्वारा विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिये जाने के साथ साथ पुलिस ने भी अपनी पहरेदारी निभाई बखूबी निभाई।इसके साथ ही कोतवाल, तहसीलदार व एस डी एम सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा लाकडाउन की प्रकिया को अपनाते हुए नगर वासियों को कोरोना वायरस बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। उधर व्यापार मण्डल के नगर उपाअध्यक्ष मु०सलीम कसगर ने मास्क वितरण किये साथ ही प्रयोग किये जाने के उपाय भी बताये गये।इस मौक़े पर पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन करने और घरों से न निकलने की अपील की।