लॉक डाउन में पुलिस बनी देवदूत, घर पर पहुँचायी जरूरी दवाईयां

न्यूज बस्ती

सुबास पाठक न्यूज संवादाता बस्ती

बस्ती: जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र से संतोष कुमार द्वारा पुलिस की पीआरवी वैन को सूचना दी गई कि वह अपनी दवा मँगवाना चाह रहे हैं । उक्त सूचना पर पीआरवी-24 वाहन संख्या यू0पी0 32 डी0जी0 0849 तत्काल 10 मिनट में मौके पर पहुँची तो ज्ञात हुआ कि कालर के पिता भीम प्रसाद का कुछ दिन पहले आँख का आपरेशन हुआ था व उनकी ब्लड प्रेशर/शुगर की व अन्य आवश्यक दवाएँ खत्म हो गईं थीं, कालर द्वारा बताया गया कि दवा बस्ती शहर में अजय मेडिकल स्टोर पर मिलेगी।

पीआरवी कर्मियों द्वारा बस्ती शहर की महिला पीआरवी 0828 के कर्मियों को व्हाट्सएप से दवा की पर्ची भेजी गई, 0828 के कर्मियों द्वारा दवाएँ खरीद कर हर्दिया चौराहा तक पहुँचाया गया, जहाँ से पीआरवी 0849 द्वारा कालर से प्राप्त पैसा देकर दवा लिया गया व कालर के घर सल्टौवा ले जाकर सुपुर्द किया गया। यू0पी0-112 की त्वरित कार्यवाही की कालर व जनता द्वारा भूरि-भूरी प्रशंसा की गयी.