वरासत ना होने के कारण धक्के खाने को मजबूर किसान : श्यामू शुक्ला

 

मैगलगंज-खीरी।वरासत ना होने के कारण धक्के खाने को मजबूर किसान जिनके नाम कोई जमीन नही है मुखिया मृतक है वरासत हो जिससे वह अपना सट्टा मिलों में अपने नाम से बनवा सकें व सरकारी ऋण बैंकों से प्राप्त कर सकें लाक डाउन लागू होने के बाद मितौली तहसील में बराशत का कार्य पूरी तरीके से बंद गन्ना किसानों को सट्टा बनवाने में आ रही समस्या कार्यालय और लेखपालों के चक्कर लगाने को मजबूर किसान वरासत ना होने की वजह से किसानों को ऋण लेने में भी आ रही दिक्कत कृषि संबंधी कार्य भी अधूरे इस समस्या से सबसे ज्यादा पिस रहा है छोटा किसान भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने दी चेतावनी किसानों का कहना है कि जब तहसील के अन्य काम अब हो रहें है न्यायलय भी खुल गए है तो शोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन के जो नियम हो उनका पालन करवाते हुए वरासत शुरू करवाये तहसील प्रसासन प्रशासन जल्द ही सुलझाए किसानों की वरासत से संबंधित समस्या नहीं तो उठाने पड़ेंगे कड़े कदम।