वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव चंद पाण्डेय का आकस्मिक निधन

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्रेस क्लब बस्ती के संस्थापक सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव चंद पाण्डेय का लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में आज देर शाम आकस्मिक निधन हो गया है। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारों में शोक व्याप्त है। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने उनके इस आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय बहुत ही मिलनसार और शांत व मृदुल स्वभाव के थे, उनका इस तरह हम सबका साथ छोड़ कर चले जाना निश्चय ही बहुत दुख देने वाला है।