वरिस्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में पानी बिस्कुट और ग्लूकॉन्डी का वितरण किया गया
गोरखपुर
रिपोर्ट -हिमांशु श्रीवास्तव
पूरे विश्व मे कोरोना वायरस की महामारी पूरी तरह से अपने कदम फैलाए हुए है जिसका अभी तक कोई उपचार संभव नही हो सका है, बचाव और सोशल डिस्टेनसिंग ही इसका उपचार है। इसीको मद्देनजर रखते हुए पूरे भारतवर्ष में भी लॉकडाउन जारी है । सरकार द्वारा जनता तक हर सहायता पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस महामारी में सहायता के लिए विभिन्न समाजसेवक भी जरूरतमंद तक लगातार राहत सामग्री पहुचाने का कार्य कर रहे है इसी क्रम में आज वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार और सहयोगियों के साथ यातायात तिराहे पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा के निर्देशन में सभी पुलिसकर्मी राहगीर तथा प्रवासियों को बिस्कुट , पानी का बोतल और ग्लूकॉन्डी का वितरण किया। इस मौके पर केएल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, पीहू श्रीवास्तव, अनीस अहमद इत्यादि लोग मौजूद थे। मीडियाकर्मी से बात करते हुए उन्होंने कहा उनके द्वारा हर जरूरतमंदो तक सहायता पहुचाई जा रही है तथा जो भी जरूरतमंद होंगे उनको किसी भी प्रकार की सहायता होगी तो हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे।