विपिन सिंह ग्राम प्रधान पर फर्जी मुकदमे को लेकर प्रधान संगठन ने दिया सी ओ को प्रार्थना पत्र
नौतनवां
नौतनवां:(गुड्डू गुप्ता)क्षेत्र पंचायत नौतनवां के प्रधान संघ के द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है कि ग्राम प्रधान विपिन सिंह पुत्र पुजारी सिंह गाँव मे पंचायत करने गए थे। पंचायत के दूसरे दिन दोनो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गया था जिसमे एक पक्ष को गम्भीर चोट आई इलाज के दौरान रास्ते मे ले जाते समय उक्त ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी।जिसमे राजनीतिक रंजिश को लेकर उपरोक्त प्रधान का नाम भी घसीटा जा रहा है।प्रधान संघ इस पर काफी आक्रोशित है संघ का कहना है कि विपिन सिंह इस घटना में संलिप्त नही है अतः मामले की जांच कराकर उक्त प्रधान का नाम एफआर से निकला जाय।
आप को बताते चले कि २०/०५/२०२० को परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला डगरपुरवा में जमिनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी।जिसमेें प्रथम पक्ष के सुरेश यादव पुत्र श्रीराम यादव के सर मे गंभीर चोटें लगी और वह मौके पर बेहोश हो गया ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को रतनपुर सीएचसी ले जाया गया जिसका हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया चोट इतना गंभीर था कि मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही सुरेश यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
प्रार्थना पत्र देते समय प्रधान संघ अध्यक्ष राजू दूबे, जयराम सिंह,चन्द्रिका,जय प्रकाश सिंह,भोला चौधरी,त्रिपुरी यादवआदि प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद थे।