
मिस्त्री व मजदूरो को मास्क का प्रयोग करने का दिया निर्देश
रुद्रपुर (देवरिया)। गुरुवार को रुद्रपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने उपनगर के बसस्टेशन स्थित प्राथमिक विद्यालय में कराए जा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य एवं कक्ष में टाइल्स आदि का औचक निरीक्षण किया।
वीरेंद्र शर्मा ने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए कार्य के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए व कार्य करने वाले मिस्त्री, मजदूरो नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करके ही काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी कार्य कराया जाए उसमें प्रयोग होने वाली सामग्री उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने मानक और गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस किया जाए।उपनगर के सभी वार्डो में साफ सफाई के दौरान कोई लापरवाही नही बरती जा रही है व वार्डो में भारी बारिश से जलजमाव को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत सक्रिय है।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी, उपेन्द्रनाथ सिंह, जे.ई.असिस्टेंट शैलेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि विजय यादव, विष्णु जायसवाल, विजय निगम आदि लोग मौजूद रहे।