ब्यूरो-ऐ के चतुर्वेदी
अंबेडकरनगर आलापुर पुरानी रंजिश में दो युवकों की पिटाई कर दी गई बताया जाता है कि मामूली बातचीत को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई हैं, प्राथमिक उपचार के उपरांत आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत नई बस्ती खरुवइंया का।जहां दो युवक सुबह भैंस चराने चोरमरा में गये थे।आपोप है कि पदुमपुर गांव निवासी हौसिला भैंस चरा रहे प्रभुनाथ पुत्र पतिराज निषाद को गालियां देने लगा जब प्रभुनाथ ने इसका विरोध किया तो हौसिला ने लाठियों से पिटाई शुरू कर दिया हल्ला गुहार पर प्रभुनाथ को बचाने गाँव का ही सुनील पुत्र रामजीत दौड़ा तो उसे भी लाठियों से पीटकर घायल कर दिया गया। इसी दौरान हौसिला ने फोन कर अपने चार पाँच साथियों को बुला लिया और फिर सभी लोगो ने दोनों की जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई में दोनों को गंभीर चोटे आई आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पहुंचाया जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।