सुल्तानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पंचायत सदस्य एवं गौशाला ब्रांड एंबेसडर व एमडी ग्रीन सिटी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह ने पौध रोपण करया। साथ ही पौध संरक्षण का संदेश दिया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधे रोपित करना चाहिए, जिससे कि आने वाली नई पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी न हो।
रविवार को जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंहमहमूदपुर,सलारपुर, सुमेरपुर गांव में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया। करीब एक हजार आम,सहजन,अमरूद, लीची और आवंला के पौध रोपित कराएं। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पति रामपाल, सुरेश गुप्ता, मेघई मौर्य, रघुनाथ सरोज, अमित सोनी, रविंद्र सिंह, जितेंद्र पाल, राघवेंद्र टोनी, झगरू अग्रहरि, वीरेंद्र कुमार सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, अखिलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।