Uncategorized
विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को सफल बनाने व रक्तदान के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी
फैजाबाद:-विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को सफल बनाने व रक्तदान के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को सफल बनाने व स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लड की कमी से कोई गर्भवती स्त्री, बच्चा या व्यक्ति मरने न पाये इसके लिए ब्लड बैंक मे पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहे। ब्लड बैंक में खून तभी पर्याप्त मात्रा व आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रहेगा जब इससे मरीजो को दिये गये खून के सापेक्ष रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता रहे। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में 14 जून से 14 जुलाई तक स्वैच्छिक रक्तदान हेतु विशेष कैम्पों व पंजीकरण शिविरों का आयोजन करने के साथ-साथ विशेष जन जागरूकता अभियान भी संचालित किया जाये, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों जैसे युवा खेल, पुलिस सेना, पैरामेडिकल फोर्स, शैक्षणिक संस्थानो, स्वैच्छिक संस्थाओं इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने हेतु सन्देश दिये जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 गुप्ता ने बताया कि बैनर पोस्टर के माध्यम से रक्तदान जन जागरूकता अभियान हेतु जनपद के मुख्य स्थल रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रक्तकोष, जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में बैनर प्रमुख स्थानो पर लगाए गये है। उन्होने बताया कि नियमित स्वैच्छित रक्तदान करने वाले रक्तदाता, संस्थाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किये जाने वाले संस्थाओं में डेरा सच्चा सौदा फैजाबाद में 106, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जनशताब्दी फैजाबाद में 97, आकव्ांक्षा समिति में 53, संत निरंकारी सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट में 53, स्व अनित सिंह (पंकज) सेवा संस्थान में 52, जनेष्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन में 50, यश पेपर मिल, दर्शननगर में 40, सी0आई0एफ0एस0 यूनिट अम्बेडकरनगर में 32, बैंक आफ बड़ौदा देवकाली में 28, वातसल्य फाउंडेशन में 27, होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, देवकाली में 27, पंजाब नेशनल बैंक में 25, उत्तर प्रदेश इंजीनियर संघ सभा में 21 एवं अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर 21 रक्तदान की संख्या है। सी0एम0एस0 डा0 हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय फैजाबाद में आयोजित होने वाले रक्तदान एवं भावी रक्तदाता पंजीकरण शिविर कैम्पों के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें दिनांक 7 जून को स्व0 श्री संतराम द्विवेदी जी के पुण्य तिथि पर, 18 जून को जे0सी0आई0 फैजाबाद में, 5 जुलाई को रोटरी क्लब फैजाबाद में, 6 जुलाई को वात्सल्य फाउंडेशन फैजाबाद, 7 जुलाई को बहुजन छात्र दल फैजाबाद में, 9 जुलाई को आसरा फाउंडेषन फैजाबाद, 10 जुलाई को स्व0 अनित सिंह (पंकज) सेवा संस्थान फैजाबाद में तथा 14 जुलाई को खिदमत चैरिटेबल, ट्रस्ट फैजाबाद में तथा इसी के साथ आउटरीच में दिनांक 14 जून को यश पेपर मिल दर्शनननगर फैजाबाद में, 15 जून को भारतीय सिन्धु समाज रामनगर कालोनी फैजाबाद में, 6 जून को जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन कचेहरी फैजाबाद में एवं 11 जून को डोगरा रेजीमेन्ट कैण्ट फैजाबाद तथा बैंक आफ बड़ौदा फैजाबाद में किया जायेगा। उन्होने बताया कि भावी रक्तदाताओं विशेषकर दुर्लभ रक्त ग्रुप के रक्तदाताओं का पंजीकरण एवं सूचीएन0आई0सी0 की वेबसाइट पर प्रदर्शित है।