वीकएंड लॉक डाउन के दूसरे दिन सड़कों पर खाकी औऱ सन्नाटा

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 10 जुलाई से दो दिवसीय लॉक डाउन शुरू किया गया जिसके दूसरे चक्र में शुक्रवार की रात दस बजे से शुरू लॉक डाउन के पहले दिन अमेठी जिले के सभी कस्बे व बाज़ार बंद रहे। पुलिस व प्रशासन की लाउडस्पीकर से अपील औऱ गश्त करती पुलिस ने जिले में लॉक डाउन का पालन कराया औऱ सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। दूसरे दिन रविवार को भी सड़कों पर खाकी ही दिख रही थी और इक्का दुक्का जरूरत मंद लोग ही सड़क पर निकले। जिले के प्रमुख कस्बे औऱ बाजार अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई, सेमरौता, शिवरतनगंज, इन्हौना, जायस, फुरसतगंज, मोहनगंज, जामों, रामगंज, पीपरपुर, मुंशीगंज, शाहगढ़ आदि पूरी तरह बंद रहे औऱ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। हालांकि धीरे धीरे लोग लॉक डाउन के नियम समझ इसके साथ चलने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गए हैं लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही थी। कुल मिलाकर बिना बल प्रयोग सड़क पर खाकी की तैयारी व प्रदर्शन ही बंद कराने में सफल दिखा।