वैलेंटाइन डे के दिन मुस्तैद दिखी गोरखपुर की एंटी रोमियो टीम।
गोरखपुर आज 14 फरवरी है और वैलेंटाइन डे का दिन है। इसको। तमाम लोग अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। ऐसी स्थिति में। गोरखपुर एंटी रोमियो की टीम ने। महानगर के विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर घूम कर जायजा लिया और वहां उपस्थित युवक-युवतियों को। सार्वजनिक स्थल पर कैसे बैठना है इसकी जानकारी भी दिया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर डॉक्टर सुनील गुप्ता के। आदेशा अनुसार। नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर। गोरखपुर जिले के एंटी रोमियो टीम के प्रभारी। संदीप कुमार सिंह ने अपने पूरे दलबल के साथ। विंध्यवासिनी पार्क। विनोद वन अंबेडकर पार्क और नौका विहार जैसे सार्वजनिक स्थलों पर। गस्त कर जायजा लिया।