shamli
व्यापार मंडल ने चोंकी प्रभारी जी से बाजार की समस्यायों पर विचार विमर्श किया
शामली नबी चौधरी
कैराना।पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की नगर इकाई कैराना के साथियों ने किला गेट चौकी प्रभारी श्री जय सिंह नागर जी के साथ प्रदीप गोयल जी के आवास पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सह महामंत्री प्रदीप गोयल के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया उनको व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और प्रभारी महोदय ने भी उनको तुरंत हल करने का आश्वासन दिया
जय सिंह नागर जी के साथ किला गेट चौकी से पवन कुमार ,राहुल कुमार आदि भी साथ थे
व्यापार मंडल कैराना प्रभारी महोदय *जय सिंह नागर जी का* बहुत-बहुत *धन्यवाद* करता है
इस मौके पर अनिल कुमार गुप्ता , प्रदीप गोयल ,अंकुर अग्रवाल , विकास जैन , अजय कंसल ,प्रदीप राणा ,राजीव जैन , फैजान कुरैशी , राकेश वर्मा ,निशांत अग्रवाल, ईशू गोयल ,कुलदीप गोयल , ,मोहनलाल आलू वाले आदि मौजूद रहे ।