एस.पी.तिवारी
गोला-खीरी।नगर के शिक्षा जगत में अपनी पहचान बनाने वाले कुं०स्मा० विद्या निकेतन इंटर कालेज गोला की प्रतिभाशाली छात्रा शगुन रस्तोगी पु०अजय रस्तोगी ने हाईस्कूल की परीक्षा में दशवां स्थान पाया है।कालेज की सूची में दशवां स्थान पाने पर कालेज के प्रधानाचार्य महेंद्र त्रिपाठी ने शिक्षार्थी का उत्साह बढ़ाते हुए बधाई दी और शिक्षार्थी शगुन रस्तोगी से यह उम्मीद जताई है कि वह आगामी इंटर की परिक्षा में वह टाप करेगी।दशवीं रैंक पाकर शगुन रस्तोगी ने कहा कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में जाकर गरीबों की सेवा करने की मंशा है।इस उपलब्धि का सारा श्रेय वह अपने पिता अजय कुमार रस्तोगी व मांता शालिनी रस्तोगी व कालेज के शिक्षक व शिक्षिकाओं को दियाहै।