निर्वाण टाइम्स संवाददाता मुजाहिद खान
रामपुर ।शहर कोतवाली में तैनात दरोग़ा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।बीती रात में 48 घंटे के लिए शहर कोतवाली को सील कर दिया गया।शहर कोतवाली में तैनात दरोगा दीपक यादव की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दरोगा दीपक यादव को क्वारेंटीन किया गया। वहीं दूसरी यहाँ तैनात पूरे पुलिस स्टाफ के कोविड-19 जांच के लिए सैम्पल जाँच के लिए ले लिए गये जिसके लिए चेकअप को जिला अस्पताल से शहर कोतवाली डॉक्टरों की पूरी टीम ने पहुंचकर चेकअप किये।जबकि आशंका है कि शहर कोतवाली में तैनात दरोगा दीपक यादव के संपर्क में आए कुछ और पुलिसकर्मी भी कोरोना वॉयरस के शिकार हो सकते हैं।कोतवाली दरोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली को सील कर दिया गया और पूरी कोतवाली का सेनेटाइज़ेशन कराया जाएगा।इसके साथ ही शहर के फरियादियों की दोनों नजदीकी थानों में एनसीआर,एफ आई आर और शिकायत दर्ज हो सकेगी।