अजय पाल चौधरी/एस.पी.तिवारी
बेहजम-खीरी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाल नीमगाँव के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अपराध नियन्त्रण अभियान के क्रम मे आज दिनांक 21/04/2020 को थाना नीमगांव के चौकी बेहजम के प्रभारी हरिदास चौरसिया ने अपने हमराहियों के साथ अभियान चलाकर शांति भंग होने कि स्थिति मे अनूप सिंह पुत्र दुलारे सिंह,जागेश्वर सिंह पुत्र छोटकन्नू सिंह,निर्मल सिंह पुत्र दुलारे सिंह,छोटकन्नू सिंह पुत्र दुलारे सिंह,धर्मेंद्र सिंह पुत्र छोटकन्नू सिंह,नि गण ग्राम बढ़रिया थाना नींमगाँव खीरी व श्रवण कुमार ग्राम बेहजम को धारा 151/107/116 CRPC के अंतर्गत चालान कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया है।