Uncategorized
शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मशार,छात्रा के साथ घिनौनी हरकत
खुटहन/जौनपुर:-स्थानीय क्षेत्र के मेढा बाजार में एक शिक्षा के मंदिर में शिक्षक के द्वारा कक्षा छः की छात्रा के साथ कि गयी घिनौनी हरकत से शिक्षा का मंदिर शर्मशार हो गया।जानकारी के मुताबिक कक्षा छः की दो छात्राओ के साथ शनिवार को सुबह शिक्षक के द्वारा कमरा बन्द कर अश्लील हरकत की गई।घर आकर बच्चियो ने अपनी माँ से आप बीती बतायी।घटना की जानकारी आस पास होते ही सैकड़ो लोगो ने विद्यालय को घेर लिया ।मौके की नजाकत देखते हुए आरोपी शिक्षक फरार हो गया।सूचना पर मौके पर खुटहन पुलिस पहुच के जांच पड़ताल में जुट गयी, स्थानीय नेताओं के दबाव में पुलिस मामला दर्ज करने में हिला हवाली करती रही ।प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी।इसके बाद हरकत में आयी खुटहन कार्यवाही में जुट गयी ।