श्रमदान कर बनाया रास्ता, जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना

 

रुद्रपुर ब्लाक के भिरवां के ग्रामीणो ने चन्दा लगाकर किया कार्य

रुद्रपुर (देवरिया)। ब्लाक के भिरवां गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को खुद श्रमदान करते हुए कच्चे मार्ग पर बने गड्ढे से पानी की निकासी करने के बाद उसे दुरुस्त किया। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक अधिकारियों को पत्र भेजकर रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की थी। सुनवाई न होने पर उन्होंने आपस में चंदा एकत्र किया और श्रमदान कर आवागमन के लिए रास्ता बना लिया।
बताते चले कि रुद्रपुर ब्लाक के भिरवा गांव के पूरब टोला से सिंचाई बांध को जाने वाला 30 मीटर कच्चे मार्ग की मरम्मत न होने से यह क्षतिग्रस्त हो गया था जिस पर गड्ढे बन गए थे। बारिश से रास्ता चलने लायक नहीं रह गया था। मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण और बच्चों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और प्रशासन से कई बार मदद की गुहार लगाई लेकिन बात नहीं बनी।
लापरवाह अधिकारियों को आईना दिखाते हुए शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों,महिलाओं और बच्चों ने श्रमदान कर क्षतिग्रस्त मार्ग पर जमा हुए पानी को निकालने के साथ मिट्टी बोरे में डालकर सड़क को दुरुस्त किया। श्रमदान करने वाले लोगो ने बताया कि कई बार मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए ग्राम प्रधान को अवगत कराया। लेकिन उनकी ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला। मजबूरन ग्रामीणों ने बैठक कर मार्ग को खुद ठीक करने का निर्णय लिया। श्रमदान करने वालों में पवन कुमार साहनी के नेतृत्व में महेंद्र साहनी,मंटू साहनी, दीवान,शिवकुमार,रामकुमार, राधेश्याम, बिजेंद्र, अभिषेक, लक्ष्मण,प्रभाकर,नीरज यादव, विशाल, सुग्गा, इंद्रजीत, अखिलेश, उत्तम, राजेश, अंकित, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।