राज्य
श्री महाकालेश्वर शिव मन्दिर में कल से 9 दिवसीय भव्य रामकथा के आयोजन का शुभारंभ
ब्यावर – राजस्थान ।
ब्यावर शहर में प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर शिव मन्दिर में कल से 9 दिवसीय भव्य रामकथा के आयोजन का शुभारंभ होगा।
श्री रामकथा आयोजन से जुड़े हुए आयोजन मण्डल के सामाजिक कार्यकर्ता श्री गजराज आचार्य जी बताया कि रामस्नेही सम्प्रदाय के परम सम्मानीय राष्ट्रीय सन्त पूज्य श्री अर्जुनराम जी महाराज और उनके सहयोगी सन्त महात्माओं द्वारा सनातन हिन्दू धर्म ध्वज मर्यादा पुरषोतम श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शों और संस्कारों की समाज में पुनर्स्थापना करने और जन जन तक धर्मनीति का प्रचार प्रसार करने सहित समस्त प्राणियों में सदभाव और सामाजिक सौहार्द की शिक्षा से देशभर में सर्व समाज के अंतर्मन में कल्याण की व्यापक भावनाओं की सम्रद्धि हेतु 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।
कल सूरज पोल गेट स्थित श्री प्रसनन गणपति महाराज मन्दिर से शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो प्राईवेट बस स्टैंड होते हुए दादाबाड़ी विजयनगर रोड़ से होकर श्री महाकालेश्वर शिव मन्दिर- सूरज कॉलोनी कथा प्रांगण स्थल पर पँहुचेगी।।
यंहा सनातन विधि से विविध पूजन कार्यक्रम आदि के पस्चात शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन और वैदिक विधान से व्यासपीठ से सन्त पूज्य श्री अर्जुनराम जी महाराज द्वारा रामकथा का आये हुए भक्तजनों और श्रद्धालुओं को ज्ञानामृत का रसपान करवाया जायेगा।।
आज प्रातः तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आयोजन मण्डल की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई इसमें नोरत नेनिवाल, हनुमान सांखला, हीरालाल जांगिड़, सत्यनारायण वैष्णव, गोवर्धनसिंह भाटी, प्रभुसिंह , राजेश साहू, ललित छिंपा, ओमप्रकाश वैष्णव, लाला वैष्णव, महेन्द्र कोठारी, महावीर खिंचा, सन्तोष डागा,
मनोहर साहू, गौतम साहू, अनिल अजमेरा, रमेश सोनी, शिवनारायण प्रजापत, सहित शहर के जाने माने समाज सेवको को दायित्व निर्वहन प्रदान किया गया।।।