संरक्षक कमेटी ने जारी किए मैगलगंज प्रेस क्लब को नए दिशा निर्देश

 

निर्वाण टाइम्स संवाददाता

मैगलगंज-खीरी (दुर्गेश शुक्ला/देवेन्द्र बाजपेई) : मैगलगंज प्रेस क्लब की संरक्षक कमेटी ने मैगलगंज प्रेस को जारी किए गए दिशा-निर्देश मैगलगंज प्रेस अव इन्ही दिशा निर्देशो पर करेगा काम पत्रकार क्या है उसकी सीमा क्या है ऐसे प्रश्न हमारे मन में आते है और उन्हें जानना अनिवार्य है।पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। पत्रकारिता एक जिम्मेदारी भरा कार्य होता है, जिसे सही ढंग से पूर्ण करना होता है।हर पत्रकार की खबर समाज और देश को लेकर चौकन्ना रहना चाहिए।एक छोटी सी गलती पत्रकार और पत्रकारिता संस्थान पर भारी पड़ सकती है और उसकी गरिमा को ठेस पंहुचा सकती है पत्रकारिता की भी एक सीमा रेखा होती है जिसे हम पत्रकारिता का आचार संहिता भी कह सकते हैं।उदाहरण के लिए टीवी पर या अखबार में रेप पीड़िता का नाम,फोटो या उससे संबंधी किसी भी जानकारी को प्रकाशित या प्रसारित करना अपराध की श्रेणी में आता है।इस मामले में पत्रकारिता संस्थान और पत्रकार पर कार्रवाई भी हो चुकी है।अत: हर पत्रकार को अपनी सीमा का ध्यान रखना चाहिए पत्रकारिता की आचार संहिता का रखें ध्यान-यह अति आवश्यक है- 1-पत्रकार को किसी भी विचारधारा से प्रभावित होकर खबर का प्रकाशन प्रसारण नहीं करना चाहिए। पत्रकार को हर समय न्यायनिष्ट और निष्पक्ष रहना चाहिए।और सारी जानकारी उसके पास होनी चाहिए 2-खबर की मूल आत्मा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।-खबर जो है ठीक वैसे ही पेश करना चाहिए। समाचारों में तथ्यों को तोडा मरोड़ा न जाये न कोई सूचना छिपायी जाये। किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे 3-व्यावसायिक गोपनीयता का निष्ठा से अनुपालन का ध्यान रखना चाहिए। 4-पत्रकार अपने पद और पहुंच का उपयोग गैर पत्रकारीय कार्यों के लिए न करें। उदाहरण के लिए- प्राय: ऐसा देखा जाता है कि कई बार ट्रैफिक नियम का पालन ना करने पर जब पत्रकार को दंडित किया जाता है तो वह खुद को प्रेस से बताकर अपने पद का दुरुपयोग करता है 5- पत्रकारिता पर कई बार पेड न्यूज जैसे दाग लग चुके हैं।अत: पत्रकारिता की मर्यादा का ध्यान रखते हुए एक पत्रकार को रिश्वत लेकर समाचार छापना या न छापना अवांछनीय, अमर्यादित और अनैतिक है। 6- हर व्यक्ति की इज्जत उसकी निजी संपत्ति होती है जिसपर सिर्फ उसी व्यक्ति का अधिकार होता है किसी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में अफवाह फैलाने के लिए पत्रकारिता का उपयोग नहीं किया जाये। यह पत्रकारिता की मर्यादा के खिलाफ है। अगर ऐसा समाचार छापने के लिए जनदबाव हो तो भी पत्रकार पर्याप्त संतुलित रहे 7- सभी सम्मानित संरक्षकों का जो निर्णय होगा वह निर्णय सभी को मान्य होगा 8- पत्रकारों का अगर कोई निजी या पारवारिक समस्याओं में प्रेस क्लब कोई सहयोग नही करेगा लेकिन हमारा संरक्षक मण्डल की रॉय मशविरा लेकर जो उचित निर्णय होगा तो सहयोग किया जाएगा 9- प्रेस क्लब के (संस्था ) द्वारा जारी प्रेस कार्ड का उपयोग केवल जनहित में किया जाएगा संस्था द्वारा जारी कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाएगा उसका दुरुयोग करने पर संस्था कार्ड को निरस्त कर सकती है जिसमें उपस्थित रहे मैगलगंज प्रेस क्लब अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला (सोनू) महामंत्री पवन गुप्ता साथ ही कहां गया इन सरतो के बाद भी अगर पत्रकारो का उत्पीडन होगा तो मैगलगंज प्रेस क्लब पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।