सदर सांसद ने किया निजिस्कुल का उदघाटन

सदर सांसद ने किया निजिस्कुल का उदघाटन

रुद्रपुर खजनी में किट्स युनिवर्सल स्कूल में फीता काटकर किया उद्घाटन,

सर्वप्रथम दिप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर फीता काटकर किट्स युनिवर्सल स्कूल खजनी का उदघाटन किया उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने अभिभावकों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के विना मानव जीवन बेहतर नही हो सकता है इसके लिए प्रारम्भिक शिक्षा आवश्यक है क्योंकि प्रारम्भिक शिक्षा ही बच्चों को सींचने का कार्य करती है हम बच्चों को जैसे सिखाएंगे बच्चे वैसा ही सीखेंगे यह बेहतर शिक्षा अति आवश्यक है क्योंकि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहां की ग्रामीणों के सहयोग से सुदूर गांव में विद्यालय खोलने का अवसर मिला हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षित हो वह अच्छी पढ़ाई कर सकें ताकि आने वाला उनके भविष्य मजबूत हो मुख्य अतिथि के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के साथ खेत की सभी सम्मानित जनता रही मौजूद। कार्यक्रम का संचालक भाजपा के मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी द्वारा किया गया मौके पर उपस्थित
जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह. क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदिप शुक्ल.डॉक्टर सुशीला चतुर्वेदी. सूर्य लाल राम त्रिपाठी. गोलु दुबे .धर्मेंद्र सिंह. सोनु तिवारी गुड्डु तिवारी राकेश तिवारी. उत्तम मिश्रा आदि गणमान्य क्षेत्र की जनता मौके पर उपस्थित रहे।