सभी जिलों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्यवाही करेंगे: एसपी हेमराज मीना

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। किसी प्रकार का सक-सुबहा, संदेह होने पर तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अवगत करायेंगे एसपी हेमराज मीना गाॅव में चैकीदार, वीट कांस्टेबुल को सक्रिय रखेंगे तथा हर प्रकार की सूचना प्राप्त करेंगे एसपी हेमराज मीना हमारा उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोगों का बचाव करना है पूरे जिले में 94 बैरियर लगाये गये है-जहाॅ पर पुलिस पिकेट का दिन-रात के लिए प्रबन्ध किया गया है: सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह इसमें से 12 बैरियर अन्तर्जनपदीय है , पूरे जिले को 4 जोन तथा 17 सेक्टर में बाॅटा गया है सभी संबंधित अधिकारियों का मोबाईल नम्बर लेकर कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है: सीओ गिरीश कुमार सिंह बस्ती में कंट्रोल रूम में 9454401933 नम्बर पर पर्व से संबंधित सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है: सीओ बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र , एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, अयोध्या के एडीएम डाॅ0 वैभव शर्मा , एएस विजय पाल सिंह, संतकबीर नगर के एडीएम संजय पाण्डेय, एएसपी संजय कुमार, अपने जिले में की गयी व्यवस्था के बारे में दी जानकारी सिद्धार्थ नगर के एएसपी मायाराम वर्मा तथा गोण्डा, उतरौला, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर के एसडीएम ,सीओ ने अपने जिले में की गयी व्यवस्था के बारे में दी जानकारी बैठक में डीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज प्रसाद पटेल, आशाराम वर्मा तथा सीओ और थानाध्यक्ष रहे मौजूद।