
सुल्तानपुर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद के जनपद आगमन पार्टी टेडुई चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने हाथों से पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष मंगला प्रसाद निषाद व महासचिव राजवंत यादव को मनोनयन पत्र दिया। जिससे युवाओं में काफी उत्साह नजर आया ।
चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है गरीब और गरीब होता चला जा रहा है। पूंजीपति की केंद्र की सरकार है। व्यापक महामारी करोना वे सावधानी बरतनी के उपाय बताएं और पिछड़े समाज को एकजुट करके 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए। इस मुहिम के तहत राम लौटान पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं ।
इस अवसर पर नि. प्रदेश सचिव युवजन महासभा जनसभा जमीरउद्दीन हाशमी, कुंतल निषाद, सईद अहमद, हरिश्चंद्र निषाद, श्याम लाल कनौजिया, सुनील विश्वकर्मा, श्याम लाल निषाद आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे ।