भाटपार रानी (देवरिया)। क्षेत्र के छितौनी-भड़सर चौराहे पर मंगलवार को छितौनी निवासी शिक्षक एवं समाजसेवी रहे ध्रुपदेव यादव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि समाजसेवियों के आदर्शों से आज के नौजवानों को सीख लेने की जरूरत है। ध्रुपदेव जी आजीवन समाज के कमजोर वर्गों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामबली ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान सपा के पूर्व जिला सचिव अनूप यादव, पवन यादव, अवधेश प्रसाद, त्रिभुवन कुशवाहा, विनोद कुमार, महिपाल, प्रभुनाथ, संदीप, सुदर्शन, विनोद, भोलामियां, राम चंद्र गुप्ता आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।