रामपुर।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे अरशद अली खान गुड्डू एडवोकेट ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर पर सरकार को सवालों केे घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार ने अपनी नाकामियों पर पर्दापोशी करने के लिए जो एनकाउंटर का कदम उठाया है उसे हर शख्स बखूबी जानता है,कि यह चैप्टर इस लिए बंद करने की कोशिश की गई है कि कहीं विकास दूबे के संपर्क में रहने वाले नेताओं के राज़ और कारनामें उजागर नहीं हो जाएं और सरकार को शर्मिंदगी का सामान करना पड़े।
अरशद गुड्डू ने कहा कि सरकार यह चाहती है कि विकास दुबे का एनकाउंटर करके कहानी खत्म हो जाएगी तो ऐसा नहीं हो सकता,मुख्य अपराधी विकास दुबे अगर भागता तो कभी भी वह खुद को सरेंडर नहीं करता,उस पर भागने का आरोप लगा कर एनकाउंटर करना सरकार की नाकामी और बेहिसी की अलामत है।
सरकार को जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि आखिर एनकाउंटर का झूठा कदम क्यों उठाया गया?
अरशद गुड्डू ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों की सरकार बन चुकी है,गुंडागर्दी शबाब पर है,लूटपाट और ज्यातियों का बाजार योगी सरकार में गर्म है,गुंडों को यूपी में पनाह मिली हुई है,जबकि मुख्यमंत्री योगी अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते रहते हैं।