Uncategorized
सर्व चालक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश
सर्व चालक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश
इनके प्रमुख उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की चालक कोई समस्या हो तो तुरंत सर्व चालक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश से संपर्क करें सभी चालक के लिए आयोग का गठन करना सभी चालकों को 1000000 रुपए का बीमार दिलवाना सभी चालकों की मृत्यु या अपाहिज होने पर 1000000 का मुआवजा दिलवाना चालक व उसके परिवार को सम्मानजनक सक्षम बनाना समिति का उद्देश्य हैं चालकों के लिए बैठने वह साफ पानी पीने के लिए हर चौराहे पर व्यवस्था करना तथा उन्हें सम्मान दिलाना प्राइवेट चालकों को कम से कम 18 से ₹20000 मेहनताना दिलाना सभी चालकों के परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा शिक्षा आदि की व्यवस्था करना सर्व चालक कल्याण समिति के प्रमुख उद्देश्य हैं साथ ही साथ समिति के सदस्य बनकर समिति को मजबूती दें जिससे कि आपके परिवार का समिति द्वारा उद्धार किया जा सके
पत्रकार जुबेर अहमद