सुलतानपुर। साधन सहकारी सेवा समिति व सहकार भारती के तत्वाधान में आज दूबेपुर ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण सहकार भारती की जिला अध्यक्ष पल्लवी वर्मा द्वारा पौध रोपड़ किया गया। इस मौके पर पल्लवी वर्मा ने कहा कि पेड़- पौधे प्रकृति का रूप होते हैं। पौधे हमे भोजन , हवा , पानी सब कुछ तो देते है। उन्होंने उपस्थित जनों से कम से दो पौधे लगाने और वृक्ष बनने तक देखभाल का संकल्प लेने का आह्वान किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पौध रोपड़ के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा , भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा , जंग बहादुर सिंह, इन्द्रजीत वर्मा सहित भाजपा दूबेपुर मण्डल की टीम उपस्थित रही।