सांसद ने जनजाति के छात्रों को दी साइकिल और मास्क

 

गुरमीत सिंह विर्क/चमन सिंह राणा

तिकुनिया-खीरी।अपने पैतृक गांव बनबीरपुर में सांसद अजय मिश्र टेनी ने जनजाति की 45छात्राओं को साइकिल तथा मास्क का वितरण किया है इस दौरान विभाग के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।ग्राम बनबीरपुर में अपनी आम की बाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने जनजाति के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके द्वारा शासन द्वारा घोषित योजनाओं को सीधे धरातल पर उतारा है। थारू जनजाति के मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6, 9 व 11 की 400 मेधावी छात्राओं का चयन किया गया है इन छात्राओं को एक साइकिल और मास्क देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया है। बनवीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में 45 छात्राओं को साइकिल तथा कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क दिए गए हैं। पलिया व निघासन में महिला छात्रावास के निर्माण का चयन किया गया है और लखीमपुर के लिए प्रयास जारी है। जनजाति परियोजना के अधिकारी यूके सिंह ने बताया कि जनजाति छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए मेधावी छात्राओं का चयन करके उन्हें पूरे जिले में सम्मानित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत संसद द्वारा ग्राम बनवीर पुर से की गई है।इस अवसर चेयरमैन उत्तम मिश्र, आशीष मिश्र मोनू, संजय सिंह, दीपक तलवार,नागेंद्र सिंह, विकास मिश्र, हैप्पी अग्रवाल, कनकपाल राणा, बबलू गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।