Uncategorized
सांसद वरुण गांधी के दौरे की तारीख में बदलाव
सांसद वरुण गांधी का 1एवं 2 जून को प्रस्तावित दौरा अब 12 एवं 13 जून को पूर्ववत संपन्न होगा
सुल्तानपुर:- सांसद वरूण गांधी जी का जिले में 1एवं 2 जून को प्रस्तावित दो दिवसीय दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है।श्री वरूण गांधी अब 12 एवं 13 जून को दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँचेगे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद वरुण गांधी जी का 1एवं 2 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम अब 12 एवं 13 जून को पूर्व चयनित कुड़वार एवं दूबेपुर ब्लाक के विभिन्न स्थलों पर पूर्ववत संपन्न होगाे।शेष कार्यक्रम भी पूर्ववत संपन्न किये जायेगे।