साइबर सेल की मदद से ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए लोगो के 10 लाख से अधिक की रकम लौटाई
साइबर सेल की मदद से ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए लोगो के 10 लाख से अधिक की रकम लौटाई
जिला संवाददाता गोरखपुर राघवेन्द्र दास
गोरखपुर:जहाँ एक तरफ पूरा देश वैश्विक माहमारी कोरोना के साये में डर डर के जी रहा है वही दूसरी तरफ ऑनलाइन ठगी करने वालो की चांदी है जी आप ने सही सुना शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसके चेहरे पे इस वक्त कोरोना वायरस का खौफ न हो लेकिन ऑनलाइन ठगी करने वालो की इस वक्त चांदी ही चांदी है लेकिन भला हो साइबर सेल की टीम का जिन्होंने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगो के चेहरे पे फिर से मुस्कान वापस लौटा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पे
पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह के पर्यवेक्षक में गोरखपुर जनपद के 48 लोगो के 10 लाख से अधिक रुपये वापस करवाया गया। इसके लिए बाकायदा एक टीम गठित की गई थी जो दिन रात ठगों तक पहुचने के लिए काम कर रही थी टीम में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार चौबे, प्रभारी साइबर सेल, सी0सी0ओ0 शशिकान्त जायसवाल साइबर सेल, सी0सी0ओ0 शशिशंकर राय साइबर सेल, महिला आरक्षी नीतू नाविक द्वारा कड़ी मेहनत किया गया और गोरखपुर जनपद के 48 लोगो का करीब 10 लाख से अधिक रुपये वापस करवाया गया। ठगों के द्वारा ठगी का तरीका था कि तरीका साइबर फ्राड/आनलाइन धोखाधड़ी जैसे- एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी आदि पूछकर पैसे निकालने, फेसबुक अकाउन्ट हैक कर, फोनपे, पेटीएम आदि पर कैशबेक/ रिवार्ड्स प्वाइन्ट के नाम पर लिंक आदि भेजकर खातो से धोखाधड़ी करके धन निकासी कर लेते थे फिलहाल साइबर सेल की टीम के द्वारा सभी का पैसा वापस उनके खाते में डलवा दिया गया है हम सभी को भी ऑनलाइन ठगों से सावधान रहने की ज़रूरत है तभी हम अपना पैसा बैंक में सुक्षित रख सकते है।