साइबर सेल की सक्रियता से ठग ने लौटाए रुपये,प्रतिष्ठित व्यापारी ने साइबर सेल एसआई व कांस्टेबल को किया सम्मानित।

साइबर सेल की सक्रियता से ठग ने लौटाए रुपये,प्रतिष्ठित व्यापारी ने साइबर सेल एसआई व कांस्टेबल को किया सम्मानित।

गोरखपुर। साइबर सेल के कार्यों से उत्साहित होकर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी अतुल सिंह क्लाइमेट वर्ल्ड द्वारा साइबर सेल एसआई महेश चौबे कांस्टेबल शशि शंकर राय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के उपस्थिति में किया सम्मानित। मालूम हो कि अतुल सिंह का कुछ जाल साज ने मोबाइल है कर एकाउंट से 40000 निकाल लिया था अतुल सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता को एकाउंट से पैसा निकालने की सूचना दी एसएसपी ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया साइबर सेल ने अपने एसएसपी का निर्देश मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ठग पर नकेल कसते हुए 40000 वापस मंगा लिया और उक्त ठग के ऊपर विविध कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि अतुल सिंह द्वारा हमारे को जानकारी दिया गया जिसे हमने साइबर सेल को निर्देशित किया साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतुल सिंह का पैसा उक्त ठग से मंगा लिया जो आज हमारे उपस्थिति में साइबर सेल के एसआई व कांस्टेबल को सम्मानित किया यह जनता द्वारा साइबर सेल को सम्मानित होने पर साइबर सेल एवं हमें फक्र है कि हमारी पुलिस सही रास्ते पर अपना कार्य कर रही है वही अतुल सिंह ने बातचीत में कहा कि एसएसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण कुमार सिंह साइबर सेल एस आई महेश चौबे व कांस्टेबल शशि शंकर राय द्वारा ठग के हाथ मे गया पैसा हमें वापस उपलब्ध करा दिया जो गोरखपुर पुलिस की सराहनीय कार्य है जिसके क्राइम ब्रांच सीओ और साइबर सेल एसआई व कांस्टेबल धन्यवाद के पात्र हैं जिसे आज हम इन लोगों को एसएसपी महोदय के उपस्थिति में सम्मानित किए।