Jhansi
सामाजिक संस्था ने गरीब बेटी की शिक्षा में किया योगदान
झांसी – सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी शहर में शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से काम कर रही है हाल ही में संस्था की सदस्य कनिका जैन के माध्यम से संस्था को सूचना मिली चंदा होटल के पीछे एक गरीब परिवार में बेटी की पढ़ाई लिखाई कि मदद की आवश्यकता है संस्था ने संज्ञान में लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी कुसुम कुशवाहा का दाखिला महारानी लक्ष्मी बाई इंग्लिश मीडियम विद्यालय मैं कक्षा 8 में कराया तथा विद्यार्थी कुसुम कुशवाहा को कक्षा 8 का पाठ्यक्रम पुस्तक और कापियां सप्रेम भेंट स्वरूप दान किया बातचीत से ज्ञात हुआ की छात्रा के पिता सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं तथा माताजी सरकारी विद्यालय में खाना बनाने का काम करती हैं दोनों पति पत्नी कठिन परिश्रम से अपने दोनों बच्चों को शिक्षा दे रही हैं इस कार्य में संस्थान इंडिया फाउंडेशन ने उनकी बेटी की पढ़ाई लिखाई का खर्च वहन करने का संकल्प लिया है संस्था के अध्यक्ष मिथलेश वाजपेई ने सदस्य प्रीति तिवारी कनिका चयन सीमांचल पानी ग्रही के साथ आज छात्रा को पाठ्यक्रम के साथ शिक्षण सामग्री भेंट की तथा आगे भी बेटी की शिक्षा में सहयोग का संकल्प लिया ।
अगर आपको भी कोई ऐसा परिवार मिले जिनके बच्चे आर्थिक परेशानी के कारण शिक्षा से वंचित हो तो संस्था की वैबसाइट www.ngonif.com पर आस्क फॉर हेल्प के माध्यम से मैसेज करे संस्था यथा संभव मदद करेगी।