आत्मविश्वास से लवरेज डीएम ने कोविड केयर सेंटर का प्रवेश कर किया था निरीक्षण
जिले के बुद्धिजीवी कर रहे डीएम साहब की सराहना
सुल्तानपुर (विनोद पाठक)। साहस और निडरता का दूसरा नाम है डीएम सी. इंदुमती। यह अतिश्योक्ति नहीं हकीकत है। कई मामलों में देखा गया है कि डीएम साहब बढ़-चढ़कर आगे आती हैं। चाहे लॉक डाउन का दौर रहा है या फिर जनता की फरियाद। इनका प्रशासनिक निर्णय लाजवाब रहा। जहां पर वैश्विक महामारी से संक्रमित लोगों को कोई देखना और मोहल्ले में जाना नहीं पसंद करते हैं ऐसे वक्त पर डीएम साहब का कोविड-19 केयर सेंटर में प्रवेशकर निरीक्षण करना अपने में एक मिसाल है। इसे साहसिक कदम ही कहा जाएगा।जिसकी जिले के बुद्धिजीवियों ने सराहना की है।
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी सी. इंदुमति ने जब से जनपद का कार्यभार संभाली है,अपनी प्रशासनिक क्षमता और कार्यशैली को लेकर जनता के बीच में हमेशा सुर्खियों में रही। आत्मबल की धनी डीएम जनता की फरियाद को निस्तारित करने के लिए हमेशा गंभीर रहती हैं, इनकी प्रशासनिक निर्णय की क्षमता लाजवाब है। जरूरत पड़ने पर सरलता के साथ कठोरता की झलक भी दिखती है। मामला चाहे छोटा हो या फिर बड़ा।उस पर निर्णय लेने में देरी नहीं करती। कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक कार्य के साथ जनता की फरियाद निरंतर सुनती है। साथ ही रिजल्ट तुरंत मिलvता है। सरकार की संचालित योजनाओं पर पैनी नजर ही नहीं रहती है,बल्कि उसकी बारीकी से परीक्षण करने के लिए क्षेत्र में भी निकलती है और शासन की योजनाओं को आखिरी पायदान तक पहुंचाने में काफी सफलता भी हासिल की है।गरीब व्यक्ति योजनाओं से अच्छादित भी हुआ। वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान जिले वासियों को इस महामारी से उबारने के लिए डीएम साहब ने जो प्रयास किया वह काबिले तारीफ है। जागरूकता के साथ हर जरूरतमंद के पास शासन की योजना पहुंचे, इसके लिए भरसक प्रयास किया। साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर संदेश देने का भी काम किया कि वह हर पहलू पर गंभीर है, गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों को यहां के मजदूरों के साथ गांव स्तर पर रोजगार मुहैया कराकर उनकी तकलीफ ही नहीं दूर की, बल्कि आर्थिक रूप से लाभ भी दिलाया। अभी वैश्विक महामारी का दौर खत्म नहीं हुआ है, लेकिन डीएम सी.इंदुमती अपनी जिम्मेदारियों के प्रति इतना गंभीर है कि कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों का कैसे इलाज चल रहा है, उन्हें कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं, मरीजो को किन तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। उसकी हकीकत परखने के लिए मंगलवार को खुद कोविड-19 केयर सेंटर फरीदीपुर पहुंची। साहस और निडरता को दिखाते हुए पीपी किट पहनी और अकेले कोविड-19 केयर सेंटर में प्रवेश कर गई। कोविड केयर सेंटर की हकीकत परखी। खामियां मिलने पर संबंधित को फटकारा और पुचकारा भी। जब यह खबर और फोटो डीएम सी.इंदुमती की सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग दांतों तले उंगलियां दबाई। बयां किया कि जहां पर वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीज को देखना और मोहल्ले में लोग जाना पसंद नहीं करते हैं, ऐसी परिस्थिति में आत्मबल की धनी डीएम सी. इंदुमती का कोविड केयर सेंटर में प्रवेश कर निडरता का जो परिचय दिया है वह सराहनीय योग्य है। जिसकी चर्चा जिले में चहुं ओर हो रही है। साथ ही जिले के बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी सी. इंदुमती की सराहना भी की है। फिलहाल डीएम साहब की जो कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण करते ससमय की वायरल हुई उसे देखकर पहचान पाना बड़ा मुश्किल रहा।