सुल्तानपुर (प्रतीक मिश्र)। फिल्म अभिनेता व सिंगर अमित मिश्र गुडलक जल्द में ही फिल्म गाजीपुर के जरिए काफी लोकप्रियता बटोरने वाले सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र के निवासी को दशरथ गद्दी महंत अयोध्या श्री महंत बृजमोहन दास संस्थापक धर्म ध्वजा धारी परिषद ने आज देर शाम को गायक व अभिनेता अमित मिश्र गुडलक को अपने संगठन का जिला सुल्तानपुर का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है|गायक व अभिनेता अमित मिश्र गुडलक को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं और समर्थकों में खुशी की लहर है| सिंगर अमित मिश्र ने बताया कि सदैव हिंदू धर्म हिंदू संस्कृत को नयी पीढ़ी में लाने के लिए प्रचार प्रसार चलता रहेगा और हिंदू धर्म पर कोई भी आंच नहीं आने दूंगा और किसी भी हिंदू के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा और फिल्म और संगीत के माध्यम से भी हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार चलता रहेगा|