LUCKNOW
सिनको गोल्डन डायमंड कि 3 साल वी वर्षगांठ मनाई गई
लखनऊ /-हजरतगंज स्थित सिनको गोल्डन डायमंड की तीसरी वर्षगांठ हजरतगंज स्थित मॉल में मनाई गई भारत में सिनको की स्थापना 1938 में कोलकाता में की गई थी परंतु जनता का विश्वास जीतते हुए सिनको 80 वर्षों में लगभग 88 शोरूम भारत के कोने कोने में स्थापित किए लखनऊ स्थित शोरूम हजरतगंज में शोरूम की तीसरी वर्षगांठ पर एक आयोजन किया गया जिसमें शोरूम की वर्षगांठ मनाई गई प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ,राहुल श्रीवास्तव, अनुपम वर्मा, आयोजक अभिलेख श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे शैलेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राहकों का विश्वास जीतने के कारण आज भारत के कोने कोने में हमारे शोरूम मौजूद हैं मैं विश्वास दिलाता हूं हमारे शोरूम से इसी प्रकार से जनता का विश्वास बना रहेगा।
https://youtu.be/ngdUqROjpGw