सिर से बला टालने के लिए मरीज किये जा रहे लखनऊ रेफर, डॉक्टर से हुई कहासुनी

 

सुल्तानपुर। जिला अस्पताल में मरीजों को रेफर करने के खेल में आज परिजनों और डॉक्टरों में कहासुनी हो गई।अमेठी जनपद (भादर) के मरीज प्रेम प्रकाश मिश्रा जिनको रक्त की कमी है ।उन्हें जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और आर धीरेंद्र लखनऊ रेफर कर रहे हैं।परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर इलाज नही करने के बहाने के चलते मरीजों को रेफर कर रहे हैं ।जबकि कोरोना काल में लखनऊ में मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिर से अपनी बला टालने के लिए चिकित्सक मरीज को लखनऊ रेफर कर रहे हैं ।यह किस्सा कोई आज का नहीं है ।नित नए दिन यह मामले सामने आते हैं ।जहां मामूली रूप से बीमार मरीजों को लखनऊ रेफर कर देते हैं। पता तो यह भी चला है कि प्राइवेट एंबुलेंस चार से ₹4500 प्रति मरीज लेते हैं।जिससे मरीजों को गहरा धक्का लगता है ।वही मरीजों को लखनऊ रेफर करने से जिला अस्पताल में बेड की कमी भी नहीं पड़ती है ।लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं देता है ।बड़े-बड़े चिकित्सक लाखों रुपए की मोटी माहवारी तंखा ले रहे हैं ।लेकिन जिन मरीजों को बेहतर ढंग से इलाज किया जा सकता है ।उन्हें भी लखनऊ रेफर किया जा रहा है ।इस खेल के पीछे बड़े-बड़े लोगों ने भी आंखें मूंद रखी।