सीएम के पोर्टल पर की फसल डूबने की शिकायत

 

दो वर्ष से ध्वस्त पुलिया निर्माण न होने से डूब जाती है फसल

भाटपाररानी (देवरिया)। तहसील क्षेत्र के करौंदा गाँव की पूरी फसल पुलिया के ध्वस्त होने कारण डूब चुका है। किसानो ने इसके निर्माण के लिए कई बार माँग किए, लेकिन दो वर्षों से उनकी मांग अधर में लटकी हुई है। अब इसकी शिकायत उन्होने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज करा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।
शिकायती पत्र में दिनेश कुमार पांडे आदि किसानों ने कहा है कि बंगरा बाजार भिंगारी मार्ग पर ग्राम करौदा के पास दो वर्षों से पुलिया धवस्त है। जिससे प्रतिवर्ष बरसात में जल निकासी नहीं होने से एक तरफ के किसानों की धान की फसल डूब जाती है। इस वर्ष भी लगातार वर्षा होने से उनकी धान की फसल डूब चुकी है। परंतु स्थानीय प्रशासन बार बार लिखित शिकायत देने के बाद भी अब तक कुछ नहीं कर पाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए धवस्तपुलिया की सफाई व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।