500 सीएससी केन्द्र संचालकों को किया गया जागरुक
देवरिया। सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड स्थापना दिवस “सीएससी दिवस” के रूप में प्रत्येक वर्ष के क्रम में इस वर्ष “सीएससी महिला” के रूप में आयोजित किया गया। जिसके तहत महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद के 500 सीएससी केंद्र संचालकों के द्वारा “सीएससी महिला दिवस” के अवसर पर अपने आस पास के इलाके की स्वच्छता -सफाई के साथ- साथ कोरोना महामारी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुये फेस मास्क का मुफ्त वितरण भी किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यों को डीजीपे-सखी योजना में नामांकित किया गया,प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना में पंजीकरण , राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में नामांकित किया गया जिससे उनके बृद्धावस्था को सुरक्षा मिल सके। वहींं सीएससी टेलीमेडिसिन दिवस भी मनाया गया जिसमें सिर्फ ₹1 में आयुर्वेदिक मिनिस्ट्री आफ आयुष या एलोपैथी के डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्ट कराया गया।इसका लाभ सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर सभी को मिल सकेगा। सीएससी के जिला प्रबंधक सुधीर जायसवाल द्वारा यह बताया गया किसी ऐसी द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जनता के लाभ के लिए सभी प्रकार की योजनाएं उनके दरवाजे तक पहुंचाई जा रही है जिससे आम जनमानस को सहूलियत मिल रही है।