सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में के.के. पब्लिक एकेडमी ने लहराया परचम

 

भटनी (देवरिया)। के.के. पब्लिक एकेडमी ने सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र संजीव ने 94.6 फीसद अंक अर्जित कर जिले में अपना एक स्थान बनाया है। इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने बताया कि संजीव के अलावे विद्यालय के सात छात्र छात्राओं ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया है।
प्रबंधक बीके श्रीवास्तव के अनुसार सीबीएसई की 10वीं के घोषित परिणाम में संजीव ने 94.8 फीसद अंक पाकर विद्यालय का कीर्तिमान स्थापित किया हैं। इसके साथ ही डाली कुमारी व रोहित ने संयुक्त रुप से 87.2 फीसद, श्रेयांश सिंह 86 फीसद, सानिया परवीन 83.6 फीसद, शिवानी सिंह 80.8 फीसद,अंकुर 80.2 फीसद तथा सौरभ तिवारी ने 80.2 फीसद अंक अर्जित कर अपने क्षेत्र सहित विद्यालय का भी मान बढ़ाया है। बच्चों के इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रबंधक बीके श्रीवास्तव के साथ साथ कार्यकारी निदेशक अजय वर्मा, संतोष अस्थाना, प्रमोद यादव,नदीम रजा,राजेश मिश्रा, संजय तिवारी,विकास प्रताप सिंह, सुमन दीक्षित, इंद्रावती साहनी, पुनम मद्देशिया, नुपूर श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।