Uncategorized
#सुल्तानपुर – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मृत्यु
सुल्तानपुर:-मनभावती पत्नी छट्ठू उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी डोमापुर अखंडनगर खेत में ज्योति एवं संतोष कुमार जानवर चरा रहे थे। लगभग 4:00 बजे शाम आकाशीय बिजली गिरने से मनभावती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई एवं ज्योति पुत्र हीरालाल उम्र लगभग 10 वर्ष संतोष कुमार पुत्र मिठाई लाल उम्र लगभग 12 साल घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएससी ले जाया गया।
शोभावती पत्नी राम मूरत उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम बनी थाना दोस्तपुर आकाशीय बिजली से मृत्यु राहुल पुत्र रामबहाल घायल सीएससी दोस्तपुर में उपचार हेतु ले जाया गया।