चांदा/सुल्तानपुर (केशव कुमार तिवारी) । किराना की दुकान में आग लगने की वजह से सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने चांदा थाने पर लिखित में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र मदनपुर देवरार का है जहाँ पर बृजेश निषाद की किराना की दुकान में आग लग गयी जिससे लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ित के अनुसार रात्रि में करीब 9 बजे जब पीड़ित दुकान के पास से भोजन करने चला गया आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दुकान की शटर उठा कर आगजनी की गयी जिसमे दुकान में रखा गेहूं, चावल, दाल, चीनी, सरसो का तेल, कोल्डड्रिंक व फ़्रीज के साथ हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित बृजेश निषाद ने चांदा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।