Uncategorized
सुल्तानपुर के सियासी गलियारे में भूचाल
सुल्तानपुर।जनपद के सियासी गलियारे में उस वक्त भूचाल आ गया ,जब मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति समेत 4 नामजद लोगों पर जिला पंचायत सदस्य सूरसती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र शोभनाथ यादव निवासी सहिनवा ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों पर मारपीट,गाली-गलौज व धमकी का आरोप लगाया था,जिस पर थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की कही थी बात।
*24 मार्च को सुबह 10 बजे भाजपा नेता अजय जायसवाल के नेतृत्व में लामबंद हुए 28 जिला पंचायत सदस्य,पूर्व विधायक सपा संतोष पाण्डेय बने किंग मेकर*
बताते चलें कि शिवकुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद जिले की प्रथम नागरिक की कुर्सी पर खतरा मडराने की आशंका शहरे आम हो चुकी थी,तो वहीं शिवकुमार सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने एफआईआर को राजनैतिक करार दिया था।ठीक उसी के दूसरे दिन अध्यक्ष के खिलाफ जनपद के 28 जिला पंचायत सदस्यों ने एक स्वर में लामबंद होते हुए मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति विश्वास खोने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी संगीता सिंह के समक्ष पेश हो कर स-शपथ अविश्वास जाहिर कर दिया । जिसका सरताज पूर्व सपा विधायक संतोष पाण्डेय बने थे,जो कि भरतीय जनता पार्टी के विधायकों को नागवार गुज़रा और गुज़रना लाज़मी भी है चूकी अगर अविश्वास आ गया तो सत्तासीनों की धाक-ढाक के तीन पात हो जाएगी और किंग मेकर बने पूर्व सपा विधायक संतोष पाण्डेय का दबदबा 2019 के चुनाव के लिए प्रबल हो जाएगा, *एफआईआर का दौरे शाम ,पुलिस दिख रही परेशान।एक दिन में दो जिला पंचायत सदस्यों के परिजनों ने दी अलग-अलग थाने में दी तहरीर।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा पृथ्वीपाल यादव पर मुकदमा दर्ज।तो वहीं दूसरे में कुरेभार पुलिस कर रही मामले की जांच*
अविश्वास की नोटिस के बाद भी सियासत की आग बुझी भी नहीं थी की आज दोपहर कुरेभार थाने में वार्ड नम्बर 18 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य फरहान बेग के भाई इकराम बेग ने शिवकुमार सिंह समेत कई नामजदों पर जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए थाना कुरेभार में तहरीर दी,जिसमें आरोपियों द्वारा फरहान बेग समेत परिजनों के जान-माल के भी भय को लेकर थाने में दी तहरीर।जिसके बाद यह घटना शहर में आग की तरह फैल गयी और राजनीतिक गलियारों में हडकंप मच गया ,लेकिन सियासत इस कदर बदली की किंग मेकर के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व मौजूदा जिला पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल यादव के विरुद्ध देर शाम वार्ड संख्या-40 की महिला जिला पंचायत सदस्य मीना सिंहघानिया के ससुर ने थाना लम्भुआ में दिए तहरीर में लिखा है कि जिपंस पुत्रवधू मीना सिंघानिया,पुत्र विकास कोरी,पौत्र आदित्य व प्रिंस को पूर्व जिपंअ पृथ्वीपाल यादव द्वारा दिनांक 22 मार्च को निकले जो अभी तक नहीं लौटे , उक्त ज्ञात व्यक्ति के द्वारा मिलवाने की बात भी कही गयी लेकिन अभी तक नहीं मिलवाया गया । जिस तहरीर पर लम्भुआ पुलिस ने फौरी कार्यवाही करते हुए पूर्व जिपंअ पृथ्वीपाल यादव के खिलाफ अपहरण व एससी – एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा ।